आज से 700 रुपये महंगा हुआ Reliance Jio के रिचार्ज प्लान

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

आज से 700 रुपये महंगा हुआ Reliance Jio के रिचार्ज प्लान

Anjali Yadav 01-12-2021 13:59:46

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने रविवार को अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की घोषणा थी, ये प्लान आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। Jio के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 700 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी के 3,499 रुपये वाले प्लान में हुई है। यह प्लान अब 4,199 रुपये का हो गया है। बता दें कि इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी अपने प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। एयरटेल और Vi के अपडेटेड प्लान पिछले हफ्ते लाइव हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि आज से रिलायंस जियो का कौन सा प्लान कितने रुपये महंगा हो गया है.


Jio के ये प्लान्स हुए महंगे 
रिलायंस जियो की रिलीज में जिक्र था कि जियो फोन का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 16 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, 3GB डेटा और 50SMS देने की बात थी। हालांकि, जियो की वेबसाइट के मुताबिक, 75 रुपये वाले प्लान को महंगा नहीं किया गया है। लेकिन, वैलिडिटी को घटाकर 23 दिन कर दिया गया है। साथ ही, प्लान के मिलने वाले डेटा को भी घटाकर 2.5GB कर दिया गया है। प्लान में हर दिन 100MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, 200 MB डेटा और दिया जाएगा।  

 

150 रुपये तक महंगे हुए जियो फोन के प्लान
जियो फोन के दूसरे प्लान्स को भी महंगा
किया गया है। 125 रुपये का एक नया प्लान आया है, जिसमें 23 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान के साथ 11.5GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में फ्री कॉल के साथ 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। वहीं, 125 रुपये वाला पुराना प्लान अब 152 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 27 रुपये महंगा हो गया है। जबकि 155 रुपये वाला पुराना प्लान अब 186 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 21 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉल और हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन का 185 रुपये वाला पुराना प्लान अब 222 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान पहले के मुकाबले 37 रुपये महंगा हो गया है। जियो फोन का 11 महीने चलने वाला 749 रुपये वाला प्लान अब 899 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान 150 रुपये महंगा हो गया है। 


जियो के वैल्यू प्लान हुए 260 रुपये तक महंगे
वैल्यू कैटेगरी में रिलायंस जियो के पास 3 प्लान हैं। यह तीनों प्लान महंगे हो गए हैं। 28 दिन चलने वाला 129 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 26 रुपये महंगा हो गया है। वहीं 84 दिन चलने वाला 329 रुपये वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। जबकि 336 दिन चलने वाला 1,299 रुपये का पुराना प्लान अब 1,559 रुपये का हो गया है। यह प्लान 260 रुपये महंगा हो गया है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :